सिजुआ जोगता
आज दिनांक 30\12/23 को पूर्व निर्धारित टाटा कंपनी का
रिपोटर मिलन पाठक
ट्रांसपोर्टिंग चक्का जाम समाप्त होने के बाद में संध्या 5 बजे जोगता थाना में त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमे कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ मंडल विभाग को जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा के द्वारा जोगता नागरिक समिति का आवेदन तथा टाटा कंपनी का लेटर मिलाकर एक आवेदन बना के पथ परमंडल को दिया जाएगा एक सप्ताह के अंदर में पथ परमंडल विभाग से पानी का छिड़काव करने की अनुमति मिलने के बाद जोगता में रोड पर पानी का छिड़काव सुरु हो जाए गा।
जिसमे मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा , मुकेश गुप्ता ,पप्पू सहाय, निर्मल कुमार ,मंगल चौहान ,मन्नू महतो, हाशिब खान , असगर मिया, टाटा कंपनी की ओर से टाटा के अफसर = विकाश कटारिया ,टाटा सीनियर सिकर्टी= निरमल सिंह , सर्वे अफसर दिवेश महंती आदि लोग उपस्ति थे .