Breaking News in Primes

अशोक सिंह की अगुवाई में कांग्रेसी पहुंचे सिंदरी, “डोनेट फॉर देश” के लिए मांगा सहयोग

0 91

धनबाद

 

*अशोक सिंह की अगुवाई में कांग्रेसी पहुंचे सिंदरी, “डोनेट फॉर देश” के लिए मांगा सहयोग*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

 

धनबाद–: कांग्रेस पार्टी अपना 138 वा स्थापना दिवस मना रही है. इस क्रम में देश को जोड़ने और लोगों से सहयोग के लिए समूचे देश में “डोनेट फॉर देश” कैंपेन चलाया जा रहा है. यह अभियान बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर, जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर और प्रदेश से लेकर देश स्तर पर चलाया जा रहा है. इसका मकसद है, देश को एक सूत्र में पिरोना और रूलिंग पार्टी के तानाशाही रवैया के खिलाफ लोगों को जागरूक करना ,संविधान की रक्षा करना, देश की रक्षा करना. इसी क्रम में गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंदरी में अभियान चलाया गया. हालांकि देश स्तर पर यह अभियान 18 से लेकर 28 दिसंबर तक चलेगा.

 

केंद्र सरकार लगातार संविधान के नियमों का हनन कर रही

 

इसमें इच्छुक लोग किसी भी रकम का भुगतान कर सकते है. अशोक कुमार सिंह ने सिंदरी में कहा कि केंद्र सरकार लगातार संविधान के नियमो का हनन कर रही है. लोकसभा और राज्यसभा के 145 सांसदों को बाहर कर दिया गया है. सांसदों को बाहर करने के बाद महत्वपूर्ण बिल पारित करा लिए गए है. यह तो प्रजातंत्र से खिलवाड़ है. ऐसे में संविधान की रक्षा करना आज पूरे देश की पहली जरुरत बन गई है. कांग्रेस पार्टी ही है, जो पूरे देश में भाजपा का विरोध कर रही है और कर सकती है.

 

कांग्रेस को आर्थिक सहयोग करने की अपील

 

अशोक कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस को आर्थिक सहयोग करे. इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर जारी लिंक को भी उन्होंने लोगों तक पहुंचाया. इस मौके पर राजेश्वर सिंह यादव, योगेंद्र सिंह योगी, नरेंद्र शर्मा, दिलीप मिश्रा, पूणेंदु सिंह, बिदेशी सिंह, सत्यदेव सिंह, अजय कुमार, गोपाल धारी, मधु फिलिप्स, लक्ष्मी सिंह राजपूत, सोमी प्रसाद, मर्शी रोजी, सुखदेव हाँसदा, मुन्ना यादव, शैलेश पंडित, राजू पाण्डेय, प्रशांत दुबे, राजू पांडेय सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!