रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
नयापुरा सोडरपुर में विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा के पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथ) पर तिलक लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया। नयापुरा सोडरपुर में शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रानुसार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।