Breaking News in Primes

रायसेन में 17 दिसम्बर को सात परीक्षा केन्द्रों पर होगी राज्य सेवा

0 215

रायसेन में 17 दिसम्बर को सात परीक्षा केन्द्रों पर होगी राज्य सेवा

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023

 

रायसेन, 16 दिसम्बर 2023

मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 दिनांक 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय रायसेन पर निर्धारित सात परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है जिसमें जिले के 1823 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 17 दिसम्बर को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

जिला मुख्यालय रायसेन पर बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्रमांक 31/1 शास.कन्या शिक्षा परिसर बाईपास रोड रायसेन, केन्द्र क्रमांक 31/2 शास. आदर्श कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सागर रोड रायसेन, केन्द्र क्रमांक 31/3 शास.उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल रायसेन, केन्द्र क्रमांक 31/4 शास.कन्या महाविद्यालय दशहरा मैदान रायसेन, केन्द्र क्रमांक 31/5 शास.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सागर रोड पाटनदेव रायसेन, केन्द्र क्रमांक 31/6 अशा. प्रेसिडेन्सी कॉलेज ब्लॉक-बी दशहरा मैदान रायसेन तथा केन्द्र क्रमांक 31/7 अशा. प्रेसिडेन्सी कॉलेज ब्लॉक-ए केन्द्रीय विद्यालय के पास रायसेन में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 आयोजित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!