विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए
*दैनिक प्राईय संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दिशा-निर्देश
कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस सम्पन्न
रायसेन, 11 दिसम्बर 2023
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जाए। यह यात्रा जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में पहुंचेगी।
कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देना है। इसके लिए यात्रा के दौरान नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। इन शिविरों में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए किन्हीं कारणों से योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाए।
कलेक्टर दुबे ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। इनमें सामान्य जाँच तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध रहे, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश देते हुए कह कि ऐसे किसान, पशुपालक, मछुआरे जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनके आवेदन प्राप्त कर बैंकों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शिविरों में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा। कलेक्टर दुबे ने बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द संतुष्टिपूर्ण निराकरण किए जाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।