सिजुआ तेतुलमारी
*सास के लिए बहु ने किया रक्तदान संस्था के पहल पर उपलब्ध हुआ दुर्लभ रक्त l*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद अशर्फी अस्पताल में इकहत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला सरिता देवी को उन्हीं की बहू श्रुति कुमारी ने रक्तदान कर दुर्लभ रक्त उपलब्ध कराया उपलब्ध कराया l
भूली से पूर्व पार्षद अशोक यादव ने समर्पण एक नेक पहल संस्था को सूचित किया कि अशर्फी अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला इलाजरत है जिन्हें तत्काल एक यूनिट ओ नेगेटिव रक्त आवश्यकता है घर वाले रक्तदान करने के लिए इच्छुक है परंतु दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण रक्त की व्यवस्था नहीं हो पा रही हैं l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने जिले के सरकारी ब्लड बैंक पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट से बात कर बुज़ुर्ग मरीज के लिए ओ नेगेटिव रक्त रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए ब्लड बैंक के द्वारा रक्त प्रदान कर दी गई l
और इसके बदले में मरीज की पुत्रवधू श्रुति कुमारी ने अपना बी पॉजिटिव रक्त दान किया जिससे किसी अन्य ज़रूरतमंद की सहायता की जा सके l
संस्थापक दिपेश चौहान ने बताया कि बहुत ही कम होता हैं कि कोई महिला आगे आकर रक्तदान करे लेकिन श्रुति ज़ी ने अपनी सास के लिए रक्तदान कर ऐसे कई लोगों को आईना दिखाने का कार्य किया हैं जो अपनों के लिए रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं बहाने बनाते हैं l