Breaking News in Primes

47 लाख की सड़क चाडी भ्रष्टाचार की भेंट भोजपुर विधानसभा में घटिया निर्माण का

0 102

47 लाख की सड़क चाडी भ्रष्टाचार की भेंट भोजपुर विधानसभा में घटिया निर्माण का

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

खुलेआम चल रहा खेल मध्य प्रदेश जिला रायसेन10 दिसंबर 2023

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के मंडीदीप नगर पालिका वार्ड नंबर 17 सलतापुर से पिपलिया लोरका तक 47 लाख से बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट आपको बता दें कि लगातार सड़कों के निर्माण में एक के बाद एक घटिया निर्माण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं।जिसके कारण लगातार ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से घटिया सड़कों का निर्माण होता दिखाई नजर आ रहा है।

 

वही वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश लोवंशी द्वारा पहले भी घटिया निर्माण की शिकायत पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जितेंद्र चौहान से की गई थी। पर इसके बाद भी घटिया निर्माण पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण घटिया निर्माण लगातार जारी है। आपको बता दें कि सड़कों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क आप भी देख सकते हैं। उंगली से उखड़ रही है अब आप भी देख सकते हैं कि इस प्रकार की सड़क कितने दिन चलेगी 47 लाख की सड़क एक बार फिर चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट अब देखना है। की खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण नींद से जागते हैं या फिर इसी प्रकार सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!