Breaking News in Primes

भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह छू रहा है आसमान

0 243

भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह छू रहा है आसमान

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

आज पटवा आएंगे जश्न में डूबा बाड़ी क्षेत्र

बाड़ी चौथी बार के विजेता आज पटवा बाड़ी आएंगे लोगों के भीतर उम्मीद एक किरण होगी और भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में सफलता और रिकॉर्ड बनाने की खुशी साफ नजर दिखाई देगी जब सुरेंद्र पटवा कार्यकर्ताओं के बीच होंगे बाड़ी नगर लबालब विश्वास और उम्मीद से जनता सुरेंद्र पटवा का गर्म जोशी से स्वागत करेगी तब कार्यकर्ताओं के भीतर एक खुशी झलक रही होगी की रायसेन जिले में पटवा कैबिनेट मंत्री बनेंगे आज सुरेंद्र पटवा जीत के रिकॉर्ड जनता खुशी का इजहार कर रही है आज जब सुरेंद्र पटवा नगर में होंगे तो उनके पुराने खट्टे मीठे अनुभव आज ताजा हो जाएंगे

20 वर्ष से जनता पटवा और पटवा जनता के बीच रहकर राजनीति का सफर शुरू किया सुंदरलालपटवाने अपनी राजनीतिक विरासत अपने दत्तक पुत्र सुरेंद्र पटवा को देकर उन्हें राजनीति के शब्द और मंत्र दे दिए कहां जाता है राजनीति में गुरु अपने शिष्य को सब कुछ नहीं देता लेकिन सुंदरलाल पटवा,ने सुरेंद्र पटवा को जो मंत्र दिया वह मंत्र पटवा के लिए रामबाण साबित हो रहा है भोजपुर मैं पटवा 37 वर्ष से सेवा कर रहे पर विरोधी पटवा को बाहरी बताने की कोशिश करते-करते खुद ही जनता की नजरों में गिर गए

और सुरेंद्र पटवा जनता की नजरों में नायक की भूमिका में खड़े हो गए सुरेंद्र पटवा का जितना विरोध हुआ जनता ने उन्हें उतना ही प्यार दुलार दिया और विरोधियों को यह भी बता दिया की पटवा ही भोजपुरहै और भोजपुर ही पटवा है सुरेंद्र पटवा पर उनके कट्टर विरोधियों ने जितने घाव नहीं दिए पटवा की छवि धूमिल करने बीड़ा उठाया जिनको खुद सुंदरलाल पटवा ने फर्श से अर्श तक का सफर कराया किसी ने सच ही कहा है मूर्ख दोस्त से समझदार दुश्मन अच्छा होता है शायद इसी को समझ कर स्वर्गीय सुंदरलाल पटवाने 2003 में अपने दत्तक पुत्र को भोजपुर का तक सौंप दिया जब सुंदरलाल पटवा के सामने सुरेंद्र पटवा की हार हुई तो उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल से सुरेंद्र पटवा की राह में आने वाले को कांटों को निकाल कर फेंक दिया आज भोजपुर पटवा की विरासत बन गया है हाल ही में 2023 के चुनाव में 37 वर्ष के राजनीतिक जीवन में पहली बार भोजपुर की जनता को और पटवा के समर्थकों को लंबी प्रतीक्षा सूची का इंतजार करना पड़ा क्योंकि पटवा विरोधियों ने असफलता की नाव में बैठकर नाकेबंदी की गई विरोधियों का मिशन था पटवा नहीं फिर कोई भी पर विधाता को कुछ और ही पसंद था और भाजपा हाई कमान को पटवा के अलावा कोई चेहरा पसंद नहीं था फिर क्या था विरोधियों का डब्बा गोल हो गया और सुरेंद्र पटवा को विश्वास और भरोसे के साथ टिकट थमा दिया गया अब विरोधियों के पास बंदर कुलाट के अलावा कोई चारा नहीं था जो भोजपुर में देखने को मिला जो परिणाम का डब्बा खुला तो उसमें जनता के प्यार का जो गुब्बारा निकला उससे विरोधियों में भूचाल आ गया पूरे समय काल में जो जनता ने देखा जनता इस नाटक नौटंकी से खफा देखी गई और पूरे समय में भाजपा का कार्यकर्ता और पटवा का समर्थक मौन धारण करके विरोधियों किस शब्द बानो को सुनता रहा और यह भी साबित कर रहा था कि भाजपा का कार्यकर्ता और पटवा का हमदर्द यूं ही हवाओं के झोंकों से नहीं डरता और यह सच भी साबित हो गया की कार्यकर्ताओं ने और समर्थकों ने जमीन पर खड़े होकर अपने उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा को रिकॉर्ड मतों जीतने का जो संकल्प लिया था वह आज पूरा हो गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!