Breaking News in Primes

दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम आयोजित

0 169

* मध्य प्रदेश

 

जिला धार

 

लोकेशन धरमपुरी

 

 

*दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम आयोजित*

 

गुरुवार 30 नवंबर विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय दिव्यांग बच्चो के कार्यक्रम बी आर सी कार्यालय धरमपुरी में आयोजित किए गए कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग अतिथि पालक कैलाश सोलंकी व दिव्यांग शिक्षक कनक बुंदेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्वलित कर बी आर सी प्रवीण बावनिया की उपस्तिथि में किया गया कार्यक्रम को गति देते हुए बी आर सी बावनिया ने स्वागत भाषण दिया पश्चात एम आर सी भारती सोहनी व शिल्पा चौरे द्वारा दिव्यांग बच्चो की गायन तथा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मुख बघिर बच्चो सहित अन्य दिव्यांग बच्चो ने बड़ चड़कर भाग लिया बी आर सी के सब इंजीनियर तरुणा चौबे के विशेष सहयोग से रांगोली प्रतियोगिता तथा मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित करवाई इसी दौरान जिला शिक्षा केंद्र से ए पी सी प्रवीण शर्मा मॉनिटरिंग पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे व जायजा लिया पश्चात बच्चों सहित ब्लॉक से पधारे सभी शिक्षको व पालको को भोजन करवाया गया दोपहर पश्चात पुनः दौड़,नींबू रेस,कुर्सी रेस रखी गई जिसमे भी सभी दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया कम्प्यूटर आपरेटर हीरालाल चौहान ,नाना दबाने का विशेष सहयोग रहा जनशिक्षक संतोष केवड़ा,महेंद्र सोलंकी,टीकम ठाकुर,योगेश स्वामी,संतोष यादव,राजेश प्रजापति,रूपसिंह सोलंकी,गोवर्धन चंदेल भी उपस्थित थे ,ए पी सी शर्मा के हाथो सभी दिव्यांग प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया जन शिक्षक शैलेंद्र दवे ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बी ए सी अंतिम कुशवाह ने आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!