बाघमारा कतरास
*ऊपर मोड़ में बिजली के झटके से भैंस मरा, विभाग से किया मुआवजा की मांग.*
रिपोटर मिलन पाठक
*ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग से जर्जर तार एवं क्षतिग्रस्त पोल बदलवाने का मांग किया*
*कतरास:* बुधवार को सुबह आठ बजे कतरास बाजार ऊपर मोड के टंडा बस्ती मार्ग में स्थित संजय चौरसिया के घर के सामने बिजली के पोल के चपेटे में आ जाने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के पश्चात वहाँ काफी सँख्या में ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ काफी आक्रोशित थे. बताते चले कि जर्जर पोल के सड़क की ओर झुकाव होने के कारण विभाग द्वारा संजय चौरसिया के घर की दीवार से सटाकर एक अर्थिंग तार जमीन में लगा दिया गया था. संजय ने बताया कि बार बार उक्त स्थल में करंट आ रहा था. दीवार के भीतर भी करंट आ जा रहा था. घर मे छोटे छोटे बच्चे भी है. दुर्घटना की संभावना लगातार बनी हुई थी. कई बार विभाग को इससे अवगत भी कराया गया था लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं भैंस के मालिक देशु यादव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में भैंस को खरीदा था. वो भैंस को चराने के साथ साथ बगल में ही दूध देने गए थे. इसी दौरान घटना घटित हो गया. भैंस के पेट मे दो माह का बच्चा था. उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और भैंस का दूध बेचकर अपना जीविका चलाते हैं. उन्होंने विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है. स्थानीय भाजपा नेता सूर्यदेव मिश्रा एवं अधिवक्ता गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बदहाल स्थिति में है कई जगहों के तार जर्जर अवस्था में है जबकि दर्जनों पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और झुक कर गिरने की कगार पर आ गया है. विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जर्जर तार एवं खराब पोल नहीं बदला जा रहा है. अगर इस दिशा में समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में और भी दुर्घटनाएं होगी जिसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा. अधिवक्ता गजेंद्र के पहल से तत्काल बिजली मिस्त्री को बुलाकर पोल का जाँच कराया जा रहा है. बिजली विभाग के पप्पू सिंह ने बताया कि मिस्त्री से पोल में खराबी का जांच कराया जा रहा है. कल पोल के आधार को सीमेंटेड करा दिया जाएगा. जिससे आगे इस प्रकार की खतरा नहीं रहेगी. भैंस के मालिक ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर 70 हजार रुपये मुआवजा की मांग की है. साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को भी पत्र लिखकर मृत भैंस का पोस्ट मार्टम कराने का आग्रह किया है. मौके पर भैस मालिक देशु यादव, उनकी धर्मपत्नी प्रभा देवी, बेटा बंटी कुमार यादव, भाजपा नेता सूर्यदेव मिश्रा, अधिवक्ता गजेन्द्र यादव, संजय चौरसिया, प्रदीप महतो, कृष्णा नंदन साहू, प्रीतम चौरसिया एवं अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.