धनबाद
गोधर में चल रहा अवैध कोयला का कारोबार धनबाद एसपी और एसडीएम के मनाही के बावजूद
रिपोटर मिलन पाठक
गोधर स्थित लहरा मंदिर के पीछे चल रहा है अवैध कोयला का माइंस जिस घटना को अंजाम देने के लिए सैकड़ो की संख्या में युवा महिलाएं और नाबालिक बच्चे लगे रहते हैं सुबह से लेकर शाम तक कोयला की कटाई चलती है और रात होते ही इसे बड़े-बड़े ट्रैकों में लोड करके बिहार से बंगाल भेजा जाता है देखा जाए तो अवैध कोयला कारोबारी मालामाल होते जा रहे हैं और बीसीसीएल को कंगाल करते जा रहे हैं धनबाद एसपी एसडीएम लाख मनाही के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कोयला का खेल देखा जाए तो लहरा मंदिर के 1 किलो मीटर आगे ही केंदुआ थाना मौजूद है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से घटना को अंजाम देते हैं यह कोयला चोर पुलिस प्रशासन बीसीसीएल के अधिकारी किसी की भी थोड़ा सा भी डर है नहीं और रोजाना सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष और नाबालिक बच्चे लगे रहते हैं अवैध कोयला की कटाई में सुबह 3:00 बजाते ही कोई साइकिल कोई बाइक लेकर पहुंच जाते हैं अपने साथ लेबर लेकर रात भर घटना को अंजाम देते हैं देखा जाए तो धनबाद एसपी एसडीएम की बात की कोई मानने वाला है ही नहीं और दिन-रात घटना को अंजाम दे रहे हैं आखिर कब रुकेगा बीसीसीएल का यह अवैध कोयला का लूट