Breaking News in Primes

कतरास में महापर्व छठ को लेकर छठ व्रतियों के लिए के लिए सज धज कर तैयार है छठ घाट

0 145

धनबाद कतरास

 

*कतरास में महापर्व छठ को लेकर छठ व्रतियों के लिए के लिए सज धज कर तैयार है छठ घाट

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

कतरास. महापर्व छठ को लेकर कतरास एवं आसपास के पास के तालाबों,कतरी नदी घाट की व्यापक साफ सफाई की गयी. कतरास नगर निगम द्वारा छठ घाटों के सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया. घाटों की साफ सफाई की गयी.कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. छठ घाटों की सफाई को लेकर 15 दिन पूर्व से ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जुट गए थे. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने आसपास के छठ घाटों के साफ सफाई के साथ-साथ आकर्षक विद्युत व्यवस्था एवं घाटों की सफाई पर जुटे थे. कतरास के आसपास के छठ घाट छठ के 1 दिन पूर्व ही छठ घाट सज धज कर तैयार हो गया है.छठ घाट छठव्रतियों के स्वागत के लिए तैयार है. कतरास नगर प्रशासक शब्बीर आलम ने बताया कि छठ घाटों के साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. पचगाड़ी बाजार में रविवार दोपहर से ही बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. पचमढ़ी शहर के मुख्य मार्ग को साफ करने के लिए निगम के दर्जनों कर्मचारी मुस्तादी रहेंगे. छठ व्रतियों का हर सुख सुविधा का ख्याल रखेगी निगम. नगर निगम द्वारा छठ में किए गये सफाई अभियान की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. नदी किनारे सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा सूर्य मंदिर को पूरी तरह दुल्हन के तरह सजा दिया गया है. सूर्य मंदिर कमेटी के एक-एक पदाधिकारी और सदस्य शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने में जुट गए हैं. छठ घाटों की साफ सफाई और आकर्षक विद्युत व्यवस्था देखते बन रही है. कतरास बाजार राजवाड़ी रोड में भी छठ व्रतियों के लिए छठ घाटों की साफ सफाई की गयी है. कतरास बाजार मोड, गांधी चौक से लेकर राजवाड़ी छठ घाट तक प्रकाश व्यवस्था की गयी है. कतरास के विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने तोरण द्वार लगाकर छठ व्रतियों का अभिनंदन कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!