ब्रेकिंग न्यूज़
मूलभूत सुविधाएं न होने से ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
लोकेशन गैरतगंज जिला रायसेन
संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज:-! गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झामर मतदान केंद्र क्रमांक 254 में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाएं न होने से चुनाव का किया बहिष्कार जिससे ग्रामीण ग्रामीणों की मांग ग्राम झामर से जुझारपुर सड़क की मांग की गई है ग्राम वासियों का कहना हैरोल्ड नहीं तो वोट नहीं
ग्राम झामर मतदान केंद्र क्रमांक 254में हुए चुनाव का बहिष्कार करें दौरान पुलिस को मिली सूचना मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने ग्राम वासियों को समझाया और मतदान करने के लिए कहा लेकिन ग्रामवासी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं मतदान रुका हुआ है