बैतूल की सभा में नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार, लाडली बहनों का क्या होगा ?
क्या चुनाव के बाद बंद हो जायेगी योजना ? भाजपा ने लाड़ली बहनों को ठगने का काम किया, कांग्रेस
मनीष कुमार राठौर / 8109571743
भोपाल / बैतूल । मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही वैसे प्रचार प्रसार तेजी से बढ़ रहा है, वही आज बैतूल में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल प्रचार किया । मोदी की लोकप्रियता के अनुसार भीड़ नहीं थी चाय की दुकान पर चल रहींचर्चाओं के अनुसार लगभग 30 से 35 हजार की ही भीड़ एकत्रित हो पाई थी । जबकि जिस हिसाब से भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता के सामने पेश किया जाता है या यू कहें कि उनकी ख्याति जिस प्रकार से है उसे प्रकार से इस कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित नहीं हो पाई क्या कारण है कि भाजपा के इस कार्यक्रम में बैतूल, बैतूल बाजार और बैतूल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र की जनता कार्यक्रम में नहीं आई । वही देश के अलग अलग कोने में देखा जाता है कि मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से लाखों की संख्या में आते हैं । वहीं बैतूल विधानसभा में हुए इस प्रोग्राम में भीड़ का ना आना किस ओर इशारा कर रहा है क्या बैतूल जिले में चल रही भाजपा के बीच अंदरूनी गुटबाजी प्रत्याशी का भविष्य बर्बाद कर देंगे ? क्या टिकट वितरण के समय हुए मनमुटाव का खामी आज भाजपा को भुगतना होगा ?
वहीं बैतूल में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पर कांग्रेस को आधे हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा, जिसमें राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ तक सभी पर पलटवार करते नजर आए ।
हर मंच से लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपये देने का कहा और प्रदेश भर में होर्डिंग्स लगाए लेकिन अपने मैनिफेस्टो से इस योजना के 3 हज़ार रुपये को ग़ायब कर दिया। ऐसे झूठे होर्डिंग तुरंत भाजपा हटाए । कांग्रेस मीडिया विभाग ।