Breaking News in Primes

जानिए सांप के साथ क्या होता था रेवा पार्टियों में, यूट्यूबर Elvis Yadav और नोएडा में सांप का कनेक्शन

0 2,351

20 मिलीलीटर सांप का जहर, 9 जहरीले सांप (5 कोबरा, 1 अजगर, 1 दोमुंहा सांप, 1 रैट स्नेक)

दिल्ली । देश में कुछ यूट्यूबर कई चैनलों से करोड़ों में खेल रहे हैं। ऐसे ही एक यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता बनने के बाद उनका देशभर में काफी नाम हुआ। इस बार वह बदनाम हो रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर केस दर्ज किया है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन एल्विश फरार है। भाजपा सांसद मेनका गांधी का कहना है कि हम सालों से कोशिश कर रहे हैं कि सांपों का इस्तेमाल बंद किया जाए। ये शिवजी के त्योहारों पर निकाले जाते हैं। लाखों सांप मरते हैं। ये विलुप्त प्रजाति के हैं। अब यूट्यूब के इन्फ्लुएंसरों ने नई चीज शुरू की है और इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कपड़े, जूते अमीरी दिखाना यूट्यूब के लिए अब आम बात हो गई है। सब लोग कर रहे हैं तो नई-नई चीजें दिखाओ। इनमें से कुछ गैरकानूनी भी है ताकि लोग देखें। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी हुआ है पुलिस को एल्विश यादव को अरेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह इसका सरगना है।

उधर, एक वीडियो पोस्ट कर एल्विश ने सभी आरोपों से इनकार किया है। अरेस्ट किए गए लोगों के पास से कोबरा समेत 9 सांपों को बचाया गया है। ये लोग गुरुवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को भी जब्त किया है। इसे टेस्ट के लिए भेजा गया है जिससे पता लगाया जा सके कि क्या यह शरीर में मादक पदार्थ की तरह असर करने के लिए तैयार किया गया था।

मेनका गांधी के पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। गुप्ता को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव एनसीआर के फार्म हाउस में रेव पार्टी करता है और सांप के जहर और जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाता है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में विदेशी महिलाओं को बुलाया जाता था और वहां सांप के जहर और मादक पदार्थ का सेवन किया जाता था। इस बार ऐल्विश फंस गया क्योंकि यह पार्टी दरअसल पीएफए द्वारा बिछाया गया जाल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!