Breaking News in Primes

विधानसभा निर्वाचन 2023

0 162

*दैनिक प्राईम संदेश से एस.एन.मिरी की खास रिपोर्ट*

 

*विधानसभा निर्वाचन 2023*

 

*विधानसभा अकलतरा एवं जांजगीर चांपा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जे गणेशन ने विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का किया निरीक्षण*

 

*बछौद चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण*

 

जांजगीर चांपा 02 नवम्बर 2023/ अकलतरा विधानसभा एवं जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जे गणेशन ने विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक श्री जे गणेशन ने खिसोरा, पंतोरा, हरदीविशाल, डोंगरी, चारपारा, कटरा, बुड़गहन गांवों के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान कक्ष के बाहरी दीवार पर बूथ संख्या लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सामान्य प्रेक्षक ने बछौद चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम से चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर तैनात टीमों को सजग एवं सर्तक रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। सामान्य प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!