भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने ग्रामीण अंचलों में किया जनसंपर्क
मुलताई; विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जाकर किया जनसंपर्क। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को सभी ग्रामीण अंचलों से जनता का अपार जनसमर्थन मिला। जिनमें किसानों, बहनों की भारी में संख्या उपस्थिति रही। भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में और उनके कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यों की चर्चा जनता से की और बताया कि भाजपा की इन विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं से कैसे सकारात्मक परिवर्तन आया।
भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज जनसंपर्क ग्राम नरखेड़, बोरगांव शेरगढ़, अंभोरी, मंगोनाकाला,देवभिलाई, देवगांव,बघोड़ा, घाट अमरावती, मंगोनाखुर्द, गोधनी में शाम 5 बजे तक जनसंपर्क किया जा चुका था और आज रात में चरुड़, तिवरखेड़, सिरखेड, गंगापुर में बाकी का जनसंपर्क प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत किया जायेगा। इस दौरान जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ मुलताई विधानसभा प्रभारी राजू अनुराग पवार, पट्टन मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, सुभाष देशमुख, हन्नी खुराना, अशोक पांसे, बाबा लिखितकर, भाऊराऊ पाटनकर, प्रहलाद साहू, राजू संत, मलखान सिंह, निलेश खाड़े, चन्द्रशेखर खाड़े, शीतल राठौर, पुरूषोत्तम चौधरी, निलेश भोपते, रोशन देशमुख, प्रदीप सोने, राजू बेले, वामनराव देशमुख दशरथ गव्हाडे, अक्षय पवार,