उदयपुरा विधानसभा से प्रत्याशी विधायक देवेंद्र पटेल ने देवरी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
नगर पार्षद में कांग्रेस प्रचार कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया विधायक देवेंद्र पटेल कांग्रेस प्रत्याशी ने सभा को संबोधित करते हुए है कहा है हमने अपने पूरे जीवन भर की राजनीति में कभी भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को मायूस नहीं होने दिया है। उनके सुख-दुख में सदैव सरीक रहा हू हमने अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुख को अपना सुख दुख समझा है और अपने कार्यकर्ताओं को कभी भी मायूस नहीं होने दिया उनकी समस्याओं को लेकर हर संभव जो बन सका प्रयास किया उनकी मदद की आगे भी करता रहूंगा।नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा के *विधायक संजय शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।कहां की देवरी क्षेत्र हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है। परंतु यहां पर भाजपा ने देवरी क्षेत्र का विकास होने नहीं दिया है। कमलनाथ की सरकार बनने पर देवेंद्र पटेल के विधायक बनने पर यह क्षेत्र का विकास होगा। देवरी क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे