*जनता मेरी मालिक मैं जनता का सेवक हूं जो मालिक कहेगा सेवक वही करेगा -नारायण सिंह पवार*
हरिओम सोंधिया तहसील ब्यूरो चीफ
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा से भाजपा ने नारायण सिंह पवार को अपना दावेदार बनाया है नारायण सिंह पवार पूर्व में विधायक रह चुके हैं 2013 से 2018 तक नारायण सिंह पवार ने ब्यावरा के विकास में हम योगदान निभाया उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए उन्हें क्षेत्र की जनता विकास पुरुष के नाम से भी बुलाती है श्री पवार के राजनीतिक कैरियर की बात की जाए तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की फिर 1982 से 1984 तक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष 1984 मे ही जनपद अध्यक्ष बने 1990 मे विधनसभा चुनाव लड़ा और 1990 से 1994 तक भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे पिछले दो चुनाव 2018.2020 गुड़बाजी के चलते हार गए थे नारायण सिंह पंवार सोंधिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं वही ब्यावरा विधान सभा की जातीय समीकरण की बात की जाए तो दांगी और सोंधिया समाज की 30.30 हजार मतदाता है वही गुर्जर 18 हजार 18 हजार यादव 20 हजार लोधा लोधी निवास करते हैं श्री पंवार सुठालिया क्षेत्र से आते हैं वह विकास और लोकप्रियता में लोगो कि पहली पसंद है ।