- इतना हुआ विरोध की आखिर कांग्रेस ने 4 सीटों पर बदले प्रत्याशी
- आज भोपाल में कमलनाथ से मिल सकती हैं निशा बांगरे, कांग्रेस ने टिकट देने का आश्वासन दिया था बांगरे को
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस की पहले और दूसरी सूची जारी होते ही अलग-अलग विधानसभाओं में बगावत के सुर जाग गए थे वहीं जिसके कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुत कार्यकर्ता और पूर्व विधायकों का नुकसान हुआ है । क्योंकि टिकट नहीं मिलने से नाराज वह प्रत्याशी या तो दूसरी पार्टी में चले गए या उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए नामांकन दाखिल कर दिया वहीं कुछ विधानसभा सीट ऐसी भी थी जिसमें बगावत चल रही थी जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आज संशोधित सूची जारी करते हुए चार विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों को बदला है । MP में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले जिसमें सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जौरा में बदले कैंडिडेट
MP चुनाव : मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने खुबसूरत टीवी एक्टर इस सीट से बनाया उम्मीदवार
निशा के भाग्य का आज होगा फैसला
आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूर्व डिप्टी कलेक्टर और अमला विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाली निशा बांगरे मुलाकात करने वाली जिससे साफ हो जाएगा आपकी क्या बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार मनोज मालवे को बदलते हुए निशा बांगरे को टिकट देगी ।
- Read This News :
7 लाख से भी कम बजट तो, Baleno से हजार गुना बेहतर है ये कार, 26 किलोमीटर की माइलेज, 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग
इन विधानसभा की सीट पर हुए बदलाव
सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह वापिस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को मिला टिकट वही पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेन्द्र बेलवंशी को बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह वापिस विधायक मुरली मोरवाल पर जताया भरोसा इसके अलावा जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेन्द्र सोलंकी को मिला मौका है ।