Breaking News in Primes

यहां 150-150 के बना दिए दो भवन, अब कम पड़ रहे सुरक्षा कर्मी

0 300

300 बेड पर 14 गार्ड का है नियम

यहां 150-150 के बना दिए दो भवन, अब कम पड़ रहे सुरक्षा कर्मी

 

 

बैतूल। जिला अस्पताल कैंपस में पुराने 300 बेड के अस्पताल को तोड़कर इसे टुकड़ों में बनाने से गार्ड तैनाती और सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है। 300 बेड के अस्पताल भवन को तोड़कर दो टुकड़ों में 152 बेड और 150 बेड के अस्पताल तो बना दिए लेकिन सुरक्षा गार्ड की संख्या पहले की तरह 14 ही है।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से गार्ड संख्या बढ़ाने की मांग स्वास्थ्य संचालनालय से की तो संचालनालय ने स्पष्ट कर दिया कि 300 बेड का अस्पताल मंजूर है, उसके लिए 14 गार्ड ही मिल पाएंगे, भले ही अलग-अलग टुकड़ों में यह 300 बेड का अस्पताल हो, लेकिन गार्ड संख्या पहले जितनी ही रहेगी। जिला अस्पताल कैंपस की 6 लाख 77 हजार वर्गफीट जमीन पर नए-नए भवन बनते जा रहे हैं। 152 बेड का चार मंजिला अस्पताल भवन यहां पहले से था। इसके बाद 50 बेड का बैलून अस्पताल बना, 150 बेड का नया अस्पताल भवन माताओं और शिशुओं के लिए बनाया।

वहीं क्रिटिकल केयर यूनिट की बिल्डिंग भी बन रही है। नए – नए भवन बनते जा रहे हैं लेकिन गार्ड की संख्या पहले की तरह ही है। पहले भी अस्पताल में 14 गार्ड थे। अब भी उतने ही हैं। एक शिफ्ट में केवल पांच गार्ड ही तैनात रहते हैं। इस तरह एक लाख 35 हजार वर्गफीट जमीन पर एक गार्ड ही रखवाली करता है। कई महत्वपूर्ण पाइंट पर गार्ड ही नहीं रहते। हाल ही में अस्पताल में एक भ्रूण मिलने की घटना भी हुई है।

पुराने एक ही भवन में थे 300 बेड पुराना अस्पताल भवन 1967 में बना था। इस पुराने 300 बेड के अस्पताल भवन को तोड़कर पहले 152 बेड का चार मंजिला भवन 2018 में बनाया। अब 150 बेड का गर्भवती माताओं और शिशुओं का भवन बनाया है। भवन दो टुकड़ों में करने से गार्ड और सुरक्षा भी बढ़नी चाहिए थी, लेकिन रिकॉर्ड में अब भी 300 बेड के अस्पताल के रूप में ही अस्पताल दर्ज है। इस कारण नए गार्ड नहीं मिल पा रहे।

गार्ड की कमी : लिफ्ट मैन तक को सम्हालना पड़ती है जिम्मेदारी जिला अस्पताल का कैंपस कुल 6 लाख 77 हजार 141 वर्गफीट जमीन पर है। इसी के भीतर नए-नए कंस्ट्रक्शन होते रहते हैं। वैसे तो अस्पताल में 14 गार्ड लक्ष्य सिक्यूरिटी एजेंसी के तहत कार्यरत हैं। लेकिन एक शिफ्ट में पांच गार्ड ही रहते हैं। कई बार लिफ्टमैन तक को गार्ड का काम करना पड़ता है। इस तरह देखा जाए और औसत निकाला जाए तो वर्तमान में लगभग 1 लाख 35 हजार वर्गफीट की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक सुरक्षा गार्ड पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!