पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता 28 अक्टूबर को रायसेन चुनावी आमसभा को संबोधित करने
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
आएंगे, तैयारियां शुरू
विधायक प्रत्याशी का महिला पार्षद को अपशब्द कहते ऑडियो वायरल।
हिउस के तत्वावधान में मंगलवार
को मनाया जाएगा दशहरा पर्व
जिला दंडाधिकारी उज्जैन द्वारा बाल अपचारी के विरुद्ध संस्थित जिला बदर कार्यवाही एवं पारित जिला बदर आदेश संभागायुक्त द्वारा निरस्त किया गया
स्वीप प्लान के तहत बरेली में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित।
स्वीप प्लान के तहत बरेली में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
Homeपूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता 28 अक्टूबर को रायसेन चुनावी आमसभा को संबोधित करने आएंगे, तैयारियां शुरू
रायसेन
पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता 28 अक्टूबर को रायसेन चुनावी आमसभा को संबोधित करने आएंगे, तैयारियां शुरू।
जिला रायसेन
पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता 28 अक्टूबर को रायसेन चुनावी आमसभा को संबोधित करने आएंगे, तैयारियां शुरू
रायसेन।जिले की चारों सीटों सांची अजा, भोजपुर, सिलवानी उदयपुरा पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।रायसेन शहर भी चुनावी रंग में रंगने लगा है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान,साँची के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जीसी गौतम , जिला संगठन महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर, प्रवक्ता जावेद अहमद, मजहर कबीर ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर शनिवार को पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दशहरे ग्राउण्ड मेँ हेलीकॉप्टर से रायसेन आएंगे।कमलनाथ जिले के सभी चारों प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।उन्होंने कांग्रेसियों, आमजनता से आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।