Breaking News in Primes

महाविद्यालय में आरोग्यम् वाटिका का शुभारंभ

0 130

महाविद्यालय में आरोग्यम् वाटिका का शुभारंभ

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । उपचार की पद्धति भले ही बदली हो, लेकिन आयुर्वेद आज भी कारगर साबित हो रहा है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी के वानस्पतिक उद्यान में आरोग्यम् वाटिका का निर्माण किया गया। वाटिका का शुभारंभ प्राचार्य जे के जैन ने पौधा रोपण कर लिया। महाविद्यालय के ईको क्लब के विद्यार्थियों ने अश्वगंधा, तुकमलंगा, बहेड़ा, अडूसा,चित्रक, हरसिंगार, रतनजोत, गिलोय, अपराजिता, वच, भृंगराज, जासोन, निर्गुण्डी, ब्राह्मी, मंडुकपर्णी, कालमेध एवं अन्य औषधीय पौधे रोपित किए। ईको क्लब प्रभारी सादिया पटेल ने विद्यार्थियों को औषधीय पोधों के महत्व के बारे में जानकारी दी। आरोग्यम् वाटिका निर्माण का लक्ष्य स्वस्थ शैक्षिक परिवेश का निर्माण करना एवं विद्यार्थियों को इस उद्यान के माध्यम से पौधों के औषधीय मूल्यों के बारे में जागरूक कर उन्हें अपने घरों में भी लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र सिंह तड़वाल, संजय पटवा, धर्मेन्द्र जमरा, सुरुभि चौरे, डॉ. बेबी चावला, डॉ. संजीत सोनी, नीतेश कनाठे, सुनीत काशिव, पंकज खैरनार, दीपक मालाकार, दीपक बिबरिया, पंकज खैरनार, के पी नागरे, दुर्गेशनंदिनी अग्रवाल, विजेन्द्र गुर्जर, अभिषेक नागपुरे, दीपक बांके, रामनारायण कुशवाह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!