जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी
और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट मे।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सबसे पहले आप
चेतना के शारदीय नवरात्रि में 20वे बिशेष साधना शिविर का हुआ आरंभ
शारदीय नवरात्र: कई संयोगों से युक्त रहेगा शारदीय नवरात्रि पर्व , गज पर सवार होकर आईं माता रानी जगदंबे भवानी,इस बार पद्म योग में हुई नवरात्र के त्यौहार की शुरुआत, सिद्धि योग में होगी विदाई,पहले दिन पद्मयोग लक्ष्मीनारायण का योग,ढोलनगाडे लेकर मूर्तिकारों के घर देवी भक्त, झांकी स्थलों पर बढ़ी चहलपहल
शारदीय नवरात्र: कई संयोगों से युक्त रहेगा शारदीय नवरात्रि पर्व , गज पर सवार होकर आईं माता रानी जगदंबे भवानी,इस बार पद्म योग में हुई नवरात्र के त्यौहार की शुरुआत, सिद्धि योग में होगी विदाई,पहले दिन पद्मयोग लक्ष्मीनारायण का योग,ढोलनगाडे लेकर मूर्तिकारों के घर देवी भक्त, झांकी स्थलों पर बढ़ी चहलपहल
सिलवानी से कांग्रेस के देवेंद्र पटेल और भाजपा के उम्मीदवार रामपाल सिंह राजपूत के बीच होगा रोचक मुकाबला, उदयपुरा सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र पटेल गडरवास बीजेपी के नये चेहरे नरेंद्र शिवाजी पटेल को देंगे सीधी टक्कर
जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट में
जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट में जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट में
रायसेन
जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट मे
जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी मरीजों की भीड़, बच्चों में निमोनिया खांसी और बड़ों युवा आए वायरल फीवर की चपेट में
रायसेन।शहर सहित जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूककर झमाझम बारिश से मौसम सर्द-गर्म हो गया है। ऐसे में युवा, बजुर्ग के साथ ही बच्चे बड़े और युवा वायरल फीवर समेत निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं।
जिला अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर और अक्टूबर माह में सर्द-गर्म मौसम के साथ ही गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही जिला अस्पताल समेत निजी दवा क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ इलाज कराने उमड़ने लगी है।जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में ब्रोकोनिमोनिया, निमोनिया, सिकलीन समेत एनिमिया के 7 मरीज सामने आए हैं। अस्पताल में बच्चों के इलाज के कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।लेकिन निमोनिया के चलते बच्चों की हालत खराब हो रही है। बताया गया है कि इस माह में बीमारी के चलते इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत भी हुई है।जिसके बाद से जिला अस्पताल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी तरह सितंबर महीने में अब तक की स्थिति में निमोनिया के 15 और उल्टी-दस्त से पीड़ित 40 बच्चों का इलाज किया गया है। वहीं अक्टूबर माह में अब तक निमोनिया और सर्दी-खांसी-बुखार के मरीज ज्यादा भर्ती हो रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ के एक जानकारी के अनुसार बच्चा वार्ड में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होकर प्रतिदिन औसतन 6 मरीज पहुंच रहे हैं।जिनका इलाज जारी है।वहीं एनसीयू के प्रभारी व शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ आलोक राय द्वारा बच्चों के अभिभावकों को निमोनिया बुखार से पीड़ित बच्चों के सेहत के प्रतिएहतियात बरतने को कहा जा रहा है।