Breaking News in Primes

थाना सूखी सेवनिया परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर के शांति समिति की बैठक संपन्न

0 191

थाना सूखी सेवनिया परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर के शांति समिति की बैठक संपन्न

दैनिक प्राइम संदेश

कौशल बेरागी जिला ब्यूरो

 

भोपाल जिला अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया परिसर में थाना बिलखिरिया एस डी ओ पी प्रिया सिंधी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी रचना मिश्रा उप निरीक्षक स्वाति दुबे प्रधान आरक्षक योगेंद्र शुक्ला एवं पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया एस डीओ पी प्रिया सिंधी शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के ग्रामो के सरपंच एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक ग्राम कोटवार एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए एस ङीओ पी प्रिया सिंधी द्वारा सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहां नवरात्रि दशहरा एवं अन्य त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तथा सौहार्द के साथ मनाएं उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता का पालन करें रात्रि 10:00 बजे के बाद साउंड ङिजे किसी भी प्रकार के शोर शराबा पर पूरी तरह प्रतिबंध पाबंदी रहेगी इसी क्रम में थाना प्रभारी रचना मिश्रा द्वारा दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम में पुलिस प्रशासन की 24 घंटा निगरानी रहेगी हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों को कहां झांकी पंडाल पर एक व्यक्ति परमानेंट रहना चाहिए झांकी निकालते समय है किसी प्रकार का उपद्रव ना करें उन्होंने सभी से अपील की आदर्श आचार संहिता का पालन करें किसी प्रकार का नशा करके उत्पाद करें किसी प्रकार की समस्याएं आए तो पुलिस थाने में सूचित करें इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूखी सेवनिया बालमपुर इमलिया चोपड़ा कला आमोनी प्रेमपुरा एवं थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों के सरपंच वरिष्ठ गणमान्य नागरिक हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के समाज सेविक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!