Breaking News in Primes

कलश यात्रा के साथ नर्मदा पुराण का बालेश्वर धाम बालागांव में हुई प्रारंभ

0 248

कलश यात्रा के साथ नर्मदा पुराण का बालेश्वर धाम बालागांव में हुई प्रारंभ

 

सोमवार से रात्रि 8 बजे से रामलीला महोत्सव होगी प्रारंभ

 

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । बालेश्वर धाम ग्राम बालागांव में कलश यात्रा के साथ नर्मदा पुराण प्रारंभ हुई कलश यात्रा ग्राम की मुख्य गलियों से गुजरते हुए बालेश्वर धाम मंदिर पहुंची जिसमें ग्राम के समस्त ग्रामीण एवं कन्याएं एवं महिलाएं मौजूद थी, श्री शिवशक्ति दुर्गा समिति के तत्वाधान में कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री श्याम जी मानवत ( उज्जैन ) द्वारा 7 दिवसीय नर्मदा पुराण का वाचन किया जायेगा ।

 

 

 

सोमवार से रामलीला महोत्सव का भी शुभारंभ

 

 

ग्राम के बाल कलाकारों द्वारा रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो की 7 दिनों तक लगातार चलेगा जिसमें पहले दिन शिव विवाह नारद मोह, दूसरे दिन राम जन्म पुष्प वाटिका, तीसरे दिन धनुष यज्ञ परशुराम संवाद, चौथे दिन दशरथ प्रतिज्ञा एवं राम वनगमन, पांचवें दिन सीता हरण जटायू मोक्षा विशेष, छठवें दिन राम सुग्रीव मित्रता एवं लंका दहन, सातवें दिन लक्ष्मण शक्ति एवं राज्याभिषेक का खेल दिखाया जाएगा जिसमें समस्त पात्रों द्वारा मनमोहक कला का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे देखने आसपास के सभी ग्रामीण मौजूद रहेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!