*गिरिडीह शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक बीस हजार घूस लेते चढ़ा निगरानी ब्यूरो के हत्थे*
*गिरिडीह धनबाद*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
धनबाद : धनबाद निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को फिर एक धमाकेदार कार्रवाई की. गिरिडीह शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत लिपिक मिथिलेश कुमार गौतम को₹20000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी सेवानिवृत शिक्षक अजय कुमार सिंह की शिकायत पर की गई है. सेवानिवृत शिक्षक की शिकायत थी कि उन्हें अंतिम वेतन लेने का प्रमाण पत्र देने के एवज में परेशान किया जा रहा था. बाद में ₹20000 की मांग की गई. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी ब्यूरो से की. उसके बाद निगरानी ब्यूरो ने इसकी जांच पड़ताल की और आज घात लगाकर लिपिक मिथिलेश कुमार गौतम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद लिपिक को धनबाद एसीबी कार्यालय में लाया गया है. जांच पड़ताल चल रही है. निगरानी डीएसपी के अनुसार जांच पड़ताल में जो भी बातें सामने आएगी, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.