विधायक सरयू राय, विजय झा,उदय सिंह व गौतम मंडल ने मिलकर कुलपति के समक्ष विश्वविद्यालय मे कार्यरत संविदा शिक्षको का मामला उठाया
*विधायक सरयू राय, विजय झा,उदय सिंह व गौतम मंडल ने मिलकर कुलपति के समक्ष विश्वविद्यालय मे कार्यरत संविदा शिक्षको का मामला उठाया*
*झारखंड धनबाद*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
धनबाद,जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक सरयू राय ने कुलपति सुखदेव भोई से मिलकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के संविदा मे कार्यरत शिक्षको को कम भुगतान किया जा रहा है, सप्ताह मे 16 घंटी पढ़ाने के बाद भी काॅलेज द्वारा उनके मानदेय मे कटौती की जा रही है, इस पर ध्यानाकर्षक कराया, कुलपति द्वारा मौके पर मौजूद सभी सम्मानित सदस्यो को डायरी भी उपलब्ध कराया व हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया, मौके पर वियाडा के पूर्व चैयरमेन विजय झा,भाजमो जिलाध्यक्ष उदय सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल,भाजपा नेता अरुण राय, मुकेश सिंह,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बिनय सिंह, शंकर चौहान, नागेन्द्र सिंह, हरी पाण्डेय, सुदाम गिरि आदि शामिल थे ।