Breaking News in Primes

शासकिय महाविद्यालय टिमरनी की छात्रा खिलाड़ी जयश्री पाँचोरे का राज्य स्तर कुश्ती महिला प्रतियोगिता के लिए चयन

0 256

शासकिय महाविद्यालय टिमरनी की छात्रा खिलाड़ी जयश्री पाँचोरे का राज्य स्तर कुश्ती महिला प्रतियोगिता के लिए चयन


आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

हरदा । मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग वर्ष 2023-24 की संभाग स्तरीय कुश्ती (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता शासकिय कन्या महाविद्यालय जिला सीहोर में दिनांक 12/10/2023को आयोजित हुई महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री नितेश कनाठे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय टिमरनी से छात्र केशव खंगार माइनस-61kg,जयश्री पाँचोरे 75 kg,शालिनी चौहान,60kg राजकुमारी मर्सकोले माइनस 53kg वजन में सहभागिता की थी एवं छात्रा खिलाड़ी जयश्री पाँचोरे माइनस 75 kg वेटकेटेगिरी में शानदार ,उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है, आगामी होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जयश्री पाँचोरे का चयन हुआ है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के जैन, प्रभारी डॉ महेंद्रसिंह तड़वाल, प्रियंका चंदेल,करण रामटेक एवं महाविद्यालय स्टॉप ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!