रायसेन।भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दोपहर पण्डित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दीनदयाल प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल से उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी हुई।जिसमें रायसेन जिले की सिलवानी सीट से वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह लगातार चौथी बार बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर भरोसा जताया है।वहीं उनके सामने पुराने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से वर्तमान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को प्रत्याशी बना दिया था।एक बार फिर से भाजपा कांग्रेस के धुरंधर उम्मीदवारों के बीच चुनावी दंगलरोचक होने केआसार हैं।उदयपुरा बरेली विस सीट से भाजपा की ओर से नये चेहरे पर भरोसा जताते हुए नरेंद्र शिवाजी पटेल को बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के उदयपुरा के दौरे के बाद जारी तीसरी सूची में नरेंद्र शिवाजी पटेल का नाम फाइनल कर दिया था।नरेंद्र पटेल का नाम पहचान के लिए मोहताज नहीं है।कांग्रेस पार्टी की तरफ से वर्तमान विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडर वास या फिर उनके बेटे नरेंद्र पटेल उर्फ बाबू जी के नाम पर मुहर लग ने की पूरी उम्मीद है।साँची विस सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक वर्तमान लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी पर भाजपा उम्मीदवार बनाकर चौंका दिया है।इससे पूर्व सांची अजा सीट पर विधायक उम्मीदवारी को लेकर तमाम विरोधाभास के बावजूद डॉ प्रभुराम चौधरी का नाम भाजपा की सूची में आने पर उनके विरोधियों के मुंह बंद हो गए हैं।कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने सांची सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया है।यहां भाजपा के डॉक्टर चौधरी के मुकाबले किसी दिग्गज नेता को उतारने के मूड में है।वैसे तो साँची अजा सीट से एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार टिकट के लिए जोड़तोड़ करते नजर आ रहे हैं।
भोजपुर से उम्मीदवारी पर पेंच अटका…..
रायसेन जिले की बहुचर्चित भोजपुर विस सीट से भाजपा की जारी चौथी सूची में वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के नाम पर पेंच अटका हुआ है।यहां भोपाल से लेकर दिल्ली दरबार तक के बीजेपी के शीर्ष नेताओं में पटवा के नाम पर काफी विचार मंथन चल रहा है।बहरहाल अब देखना यह है कि सुरेंद्र पटवा को उम्मीदवार बनाया जाएगा या उनके नाम पर कैंची चल सकती है।