लोयाबाद मदनाडीह पेट्रोल पंप मे पब्लिक को बनाया जा रहा है बैवकुफ पैसा देने के बाद भी पब्लिक को दिया जा रहा है कम पेट्रोल
लोयाबाद मदनाडीह पेट्रोल पंप मे पब्लिक को बनाया जा रहा है बैवकुफ पैसा देने के बाद भी पब्लिक को दिया जा रहा है कम पेट्रोल ।
अखिल भारतीय पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा की लोयाबाद मदनाडीह स्थित पेट्रोल पंप का एक मामला प्रकाश मे आया है, जहां लोयाबाद के एक युवक के साथ पेट्रोल कम देने पर पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ कहा – सुनी हुई
कि प्राप्त सूत्रो के मुताबिक बताया जाता है कि आये दिन पेट्रोल-डीजल कम देने को लेकर ग्राहको के साथ तू-तू मै-मै होते रहता है।
लोयाबाद मदनाडीह स्थित इन्डियन ऑयल पेट्रोल पंप मे पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता की भी कराए जांच ।
दबंगता के बल पर चलाया जा रहा है पेट्रोल पंप आप अपने स्तर हे संज्ञान लेकर अविलम्ब पेट्रोल पंप के मालिक का लाइसेंस रद्द किया जाए और अविलम्ब कार्यवाई करने का कृप्पा करेगे ।
कि पेट्रोल पंप के मालिक का काले कारनामो का मामला न्यूज प्रकाशित होते आ रहा है और पब्लिक को भी गुमराह करते है और सरकार के साथ भी धोखा घडी करते आ रहे है ।
रिपोटर मिलन पाठक