दिनदहाड़े बदमाशों नेे मेडिकल स्टोर के संचालक से की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, इस बात को लेकर हुआ था हंगामा
सतना शहर के पौश इलाके में बाइक सवार युवकों का तांडव देखने को मिला, युवकों ने दुकान में घुस कर मेडीकल संचालक के साथ जमकर मारपीट की और फिर रफूचक्कर हो गए, घटना रीवा रोड स्थित मेडिकल स्टोर की है, जहां शरद पीड़ित बसवानी अपना मेडिकल स्टोर संचालित करते हैं। इसी मेडिकल स्टोर में बीते दिन कुछ युवक दवा लेने पहुँचे, जो की दवा में छूट लेना चाहते थे, लेकिन दुकान दार ने छूट देने से इनकार कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों पक्ष में बहस हुई। इसके कुछ वक्त बाद युवक अपने कई साथियों के साथ पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी डंडों के साथ जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद यह पूरी घटना दुकान के CCTV में कैद हो गई। बता दें कि मामला बीते दिन कोलगवां थाना क्षेत्र का है। घटना में स्टोर मालिक के सिर पर चोट आई है। जिसकी मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में शिकायत की है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।