*अजाक्स ने की वैध बाबूलाल वरकडे को पद्मश्री पुरस्कार देने की मांग*
भैंसदेही/ललित छत्रपाल :- मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स ) भैंसदेही द्वारा जिले के प्रसिध्द वैध बाबूलाल वरकडे को पद्मश्री पुरस्कार देने की मांग की गई , जिसका ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार भैंसदेही को शुक्रवार को दिया गया l ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बैतूल जिले के विकास खंड घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में जन्मे वैध श्री बाबूलाल जी वरकड़े (भगत जी) का जन्म ग्राम कान्हावाडी में दि. 01/10/1938 हुआ है। वे वैध के रूप में कई वर्षों से क्षेत्र में निरंतर जन सेवा और सम्पूर्ण भारत के लोगों को कैंसर कि बीमारी या अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज लगातार कर रहे हैं। आयुर्वेद के द्वारा (जड़ी बूटियों) से बीमारीया दुर कर रहे हो। साथ ही सभी मरीजों को निःशुल्क सेवा दे रहे हैं। अजाक्स संघ महामहिम राष्ट्रपति जी से निवेदन करता है कि भविष्य में श्री बाबूलाल वरकड़े भगत जी को पद्मश्री पुरस्कार देने कि कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में अजाक्स के ब्लॉक अध्यक्ष दानवीर छत्रपाल, गोविंद ठाकरे, रामविलास बामने,रामेश्वर धुर्वे, आशा छत्रपाल, रीना धुर्वे रामरति कसडेकर आदि लोग शामिल है।