*अमृत हरित अभियान अंतर्गत न.प.भैसदेही को मिला सम्मान*
भैंसदेही/ललित छत्रपाल :- अमृत हरित अभियान 2025 के अंतर्गत शासन द्वारा समय सीमा तथा निर्धारित लक्ष्य में वृक्षारोपण कार्य शत्-प्रतिषत् पूर्ण करने पर नगर परिषद् भैंसदेही की नगरीय प्रषासन के आयुक्त संकेत भोन्डवे द्वारा 21 जनवरी को भोपाल मे प्रषस्ति पत्र देकर नगर परिषद् भैसदेही को सम्मानित किया गया हैं। अमृत हरित अभियान 2025 के अंतर्गत उस समय की तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौड़ के मार्गदर्षन में परिषद् की पूरी टीम ने सघन उपवन नगर चौक-चौराहो पर शासन के निर्धारित लक्ष्य पर शत्-प्रतिषत् वृक्षारोपण कर नागरिको को वृक्ष मित्र बनाकर पर्यावरण की दिषा में उत्तम कार्य किया , वृक्षारोपण कार्यक्रम को नगर के प्रत्येक नागरिक जन प्रतिनिधीयों को इस अभियान से जोड़ने में नगर परिषद् के समस्त जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा ।अमृत हरित अभियान में मॉनिटरिंग वरिष्ठ लेखापाल वामनराव पाटनकर,स्वच्छता शाखा प्रभारी के.एस.उइके ,उपयंत्री नितीन मीणा प्रभारी स्वच्छता सर्वेक्षण नोडल सुमित गायकवाड़,इस अभियाान मे कड़ी मेहनत लग्न से अपने कार्य को करने वाले सामुदायिक संगठक एवं अमृत हरित क्रांति अभियान के प्रभारी सौरभ मर्सकोले उद्यान कर्मचारी सुखदेव डहाके का कुषल योगदान रहा। सम्मान पत्र वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेष शाक्य ने प्राप्त किया नगर परिषद् भैसदेही को प्राप्त सम्मान पर गणमान्य नागरिकों राजनेताओं समाजसेवीओं पत्रकारगणों ने बधाई प्रेंषित कि हैं।