DSP ख्याति मिश्रा की भर्ती के समय में हुई गडबड़ी की शिकायत गृह विभाग पहुंची! आरोपों की जांच शुरू।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर: अमरपाटन की डीएसपी ख्याति मिश्रा पर चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल
*DSP ख्याति मिश्रा की भर्ती के समय में हुई गडबड़ी की शिकायत गृह विभाग पहुंची! आरोपों की जांच शुरू।*
*सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर: अमरपाटन की डीएसपी ख्याति मिश्रा पर चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल*
मैहर ज़िले के अमरपाटन में पदस्थ डीएसपी ख्याति मिश्रा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर.के. सोनी ने इस मामले में मध्यप्रदेश गृह विभाग को पत्र लिखकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्र बताते हैं कि अधिवक्ता आर.के. सोनी का आरोप है कि डीएसपी ख्याति मिश्र के चयन के समय उनकी निर्धारित शारीरिक मापदंड (हाइट) में कथित तौर पर 2 सेंटीमीटर की जानबूझकर बढ़ोतरी की गई, ताकि चयन नियमों को पूरा किया जा सके। शिकायत में इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि यह मामला अब सीधे गृह विभाग के संज्ञान में है और विभागीय स्तर पर फाइल की प्रारंभिक जांच की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक सरकारी स्तर पर कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है।
सूत्रों का कहना है कि यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह मामला पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर सकता है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि गृह विभाग इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है, क्या मामले की निष्पक्ष जांच होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।