उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की पहल रंग ला रही: देवहरा विद्यालय बनेगा पीएम श्री स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत
उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की पहल रंग ला रही:
देवहरा विद्यालय बनेगा पीएम श्री स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत
ज्ञानेंद्र पांडेय 8516868379
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां-अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी अपनी सक्रिय कार्यशैली, जनहितैषी सोच और जमीनी स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं उनके सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि नगर परिषद क्षेत्र के देवहरा में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंचती दिखाई दे रही है
उपाध्यक्ष डॉ. तिवारी ने पूर्व में प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री से प्रत्यक्ष भेंट कर देवहरा क्षेत्र की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का मांग-पत्र सौंपा था इसमें हायर सेकेंडरी स्कूल को पीएम श्री विद्यालय के रूप में उन्नत करने तथा उप-स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने की मांग प्रमुख थी। विभागीय मंत्रियों द्वारा इस पर सहमति जताते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, जिस पर अब ठोस प्रगति देखने को मिल रही है
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आगामी समय में देवहरा में 20 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी वहीं, हायर सेकेंडरी विद्यालय के पीएम श्री विद्यालय बनने से विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक संसाधन, बेहतर अधोसंरचना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।
जनता के बीच सक्रिय जनप्रतिनिधि की छवि
डॉ. राज तिवारी केवल कार्यालयीन कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान के लिए संघर्ष करते दिखाई देते हैं। क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी, प्रदूषण और आधारभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर वे कई बार सड़क पर बैठकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटे हैं।
स्थानीय युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित उपाध्यक्ष डॉ. तिवारी ने स्थानीय उद्योगों, कारखानों और खदानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों पर दबाव बनाया, जिससे अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। यह पहल क्षेत्र में युवाओं के बीच आशा का संचार कर रही है।
सड़क, आवागमन और संघर्ष
निर्माण एवं आवागमन की समस्या हो या जनता की दैनिक कठिनाइयां—उपाध्यक्ष महोदय हर मोर्चे पर डटे नजर आए हैं। सड़क निर्माण को लेकर यदि उन्हें कोलरी प्रबंधन से संघर्ष करना पड़ा, तो वे पीछे नहीं हटे। चक्का जाम जैसे कदम उठाकर उन्होंने सोए हुए प्रबंधन को जगाया और अंततः जनता को सुगम एवं सुरक्षित सड़क सुविधा दिलाई। आज क्षेत्रवासी उन सड़कों पर बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर पा रहे हैं।
सेवा की विरासत
राजनीति और जनसेवा डॉ. राज तिवारी के लिए नई नहीं है। उनका परिवार दशकों से जनता की सेवा करता आ रहा है—पिता सरपंच, माता जनपद सदस्य के रूप में क्षेत्र की सेवा कर चुकी हैं और आज वही सेवा भावना उनके पुत्र में उपाध्यक्ष के रूप में देखने को मिल रही है।
कुल मिलाकर, उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की कार्यशैली, संघर्षशील नेतृत्व और विकास के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें क्षेत्र का एक जनप्रिय और भरोसेमंद जनप्रतिनिधि बनाती है। देवहरा के शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में होने वाला यह ऐतिहासिक उन्नयन आने वाले समय में क्षेत्र के समग्र विकास की नई दिशा तय करेगा।