नववर्ष की शुरुआत में एक और अच्छा कार्य किया प्राचार्या संतोष मालवीय जी
गैरतगंज संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज। गैरतगंज तहसील के ग्राम समनापुर कला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संतोष मालवीय जी द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वेटर वितरण किया विद्यार्थियों ने स्वेटर प्राप्त करने पर खुशी का माहौल और चेहरे खुश दिखाई दी और विद्यालय के समस्त स्टॉप द्वारा एवं ग्रामीण जनों ने प्राचार्य संतोष मालवीय जी का आभार व्यक्त और सरायना की।
स्टॉप और ग्रामीण जनों ने बताया की प्राचार्या संतोष मालवीय जी अपने स्कूल के प्रति और बच्चों के प्रति इसी तरह पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करते रहते हैं स्कूल ग्राउंड में सैकड़ो पेड़ लगा चुके हैं
प्रचार संतोष मालवीय जी ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष में एवं सर्दी को देखते हुए मन में ख्याल आया कि नए वर्ष पर कुछ नया कार्य किया जाए तो मन में विचार आया की सभी छात्र-छात्राओं को सर्दी के मौसम में स्वेटर वितरण की जाए और उन्होंने इस कार्य को मन में ठान लिया और सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण की
स्वेटर वितरण में उपस्थित समनापुर कल के सरपंच श्रीमती कलाबाई, मुकेश अहिरवार, प्रचार संतोष मालवीय अरुण खरे , पुरुषोत्तम जाटव राज कमल जी कोस्टी जय गोविंद कुशवाहा, अंजू पाठक रीना श्रीवास्तव, निधि विश्वकर्मा सोनू विश्वकर्मा नितेश जाटव यशवंत गौर सुरेंद्र मालवीय, सौरभ चौहान शशांक शर्मा सहित सहित समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे ।