Breaking News in Primes

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED की बड़ी कार्रवाई, लग्ज़री कारें जब्त

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, कई शहरों में छापेमारी

0 140

यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED की बड़ी कार्रवाई, लग्ज़री कारें जब्त

 

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, कई शहरों में छापेमारी

 

उन्नाव के करोड़पति यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने उनकी लग्ज़री कारें—लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4—को जब्त कर लिया है।

 

ED की कोलकाता जोनल ऑफिस की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं, जिनसे कथित अवैध लेनदेन के सबूत मिले हैं। एजेंसी का आरोप है कि अनुराग द्विवेदी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया और हवाला व फर्जी अकाउंट्स के जरिए भारी संपत्ति अर्जित की।

 

ED के अनुसार, जांच में दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने से जुड़े दस्तावेज भी सामने आए हैं। अनुराग द्विवेदी पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप है।

 

बताया गया कि ED ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, सूरत और वाराणसी में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। मामले की जांच अभी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!