शिक्षिका करुणा शर्मा के सेवानिवृत्त ह पर भावभीनी दी विदाई
रिपोर्टर ओम सोनी

विद्या भारती द्वारा संचालित भवानीमंडी शहर के श्री लालचंद आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती करुणा शर्मा के द्वारा अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें प्रबंध समिति के द्वारा स्टॉफ सहित पुष्प मालाए पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती करुणा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती में रहकर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला जो मेरे लिए अनमोल है

वहीं कार्यक्रम को विद्या भारती के जिला मंत्री रामस्वरूप नागर, जिला सदस्य हरगोपाल माहेश्वरी, स्थानीय प्रबंध समिति के मंत्री प्रकाश गुप्ता सीए , सदस्य अशोक सोनी व समिति के प्रचार प्रमुख भवँर सिंह कछवाहा आदि ने भी सम्बोधित किया। वहीं कार्यक्रम में आए सभी लोगों का विद्यालय प्रधानाचार्य रामस्वरूप सोनी ने आभार प्रकट किया और शिक्षिका करुणा शर्मा की सेवा भावना की प्रशंसा की साथ ही सहायक प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा गुप्ता ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मुरलीधर शर्मा ने किया।
फोटो :~ कार्यक्रम के