संजय सेतु पर बड़ी मरम्मत शुरू ब्रिज चालू रखकर बदले जाएंगे सभी बेरिंग एल्यूमिनियम टन से बढ़ाई सेफ्टी, काम पूरा होने में लगेंगे 5 माह से अधिक
लोकेशन //खलघाट धार
रिपोर्टर//चेतन शर्मा
नर्मदा नदी पर खलघाट स्थित संजय सेतु की जर्जर हालत को लेकर सामने आए वीडियो और यात्रियों की बढ़ती चिंता के बीच टोल प्रबंधन ने स्थिति स्पष्ट की है। अधिकारियों के अनुसार पुल पर दिखाई दे रहे गैप और झूले जैसी हरकतें मरम्मत की तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा हैं, घबराने की जरूरत नहीं है,सेंधवा टोल के एरिया मैनेजर राकेश मंडलोई ने बताया कि इन दिनों संजय सेतु पर दोनों ओर एल्यूमिनियम की टन (शीट) लगाई गई हैं, ताकि भारी वाहनों के मोटे पहियों के पास अतिरिक्त सेफ्टी सुनिश्चित की जा सके। इसका उद्देश्य पुल के बेरिंग को सुरक्षित और सुचारू रूप से बदलना है।
उन्होंने बताया कि पुल के सभी बेरिंग बदले जाएंगे, जिसमें पांच माह से अधिक समय लग सकता है। मरम्मत के दौरान कुछ हिस्सों में पुल को आंशिक रूप से ब्रेक देने की संभावना भी रहेगी, हालांकि फिलहाल ब्रिज चालू रखते हुए ही कार्य किया जा रहा है।
जाम और सुरक्षा पर सवाल बरकरार
प्रबंधन का दावा है कि कार्य तकनीकी निगरानी में किया जा रहा है, लेकिन मरम्मत के चलते लग रहे लगातार जाम और यात्रियों में बने डर को देखते हुए यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने की मांग उठ रही है,यात्रियों से अपील की गई है कि मरम्मत अवधि में गति सीमा का पालन करें और ट्रैफिक निर्देशों का सहयोग करें, ताकि काम सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।