Breaking News in Primes

सेवढ़ा डिग्री कॉलेज में फैलीं अव्यवस्थाओं के चलते एवं प्रोफेसर मनोज व्यास को पद मुक्त करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की तालाबंदी कर नारेबाजी की..

0 32

सेवढ़ा डिग्री कॉलेज में फैलीं अव्यवस्थाओं के चलते एवं प्रोफेसर मनोज व्यास को पद मुक्त करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की तालाबंदी कर नारेबाजी की..

लोकेशन = सेवड़ा ज़िला दतिया

दिनांक = 30/12/2025

रिपोर्टर= आशीष मिश्रा

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सेवड़ा द्वारा शासकीय गोविंद महाविद्यालय मे फैली अव्यवस्थाओं एवं महाविद्यालय में लंबे समय से जमे प्रभारी प्राचार्य मनोज व्यास जिनका स्थानांतरण होने के बाद भी वह सेवड़ा महाविद्यालय में जमे हुए हैं। यह व्यवस्था उच्च शिक्षा विभाग पर प्रश्न खड़ा करती है। इस महाविद्यालय में ना ही मूलभूत सुविधा है ना ही कोई लाइब्रेरी और ना ही कोई स्पोर्ट कार्यक्रम देखने को मिलते हैं। यह प्राचार्य शासन के सारे नियम एक तरफ कर अपनी मनमानी से महाविद्यालय को संचालित करते हैं। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि इस महाविद्यालय का सुंदर एवं अच्छा वातावरण बनाने के लिए अस्थाई एवं प्रभारी प्राचार्य मनोज व्यास को दायित्व मुक्त कर छात्रों के हित में निर्णय किया जाए। एवं विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन प्रदर्शन में यह दावा किया है कि इस ज्ञापन पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला दतिया द्वारा उग्र आंदोलन करेगी जिसमें सेवड़ा विकासखंड में अवस्थाएं फैल सकती हैं जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की रहेगी।

आज पुनः तहसीलदार राजेंद्र जाटव को जिला संयोजक ध्रुव नीखरा एवं उनके सहयोगी दतिया नगर सहमंत्री चिराग गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा।

कॉलेज अध्यक्ष मानवेंद्र यादव, रोहित यादव कॉलेज मंत्री, कॉलेज उपाध्यक्ष अनुराग एवं पंकज सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, पंकज सोनी, कुलदीप यादव‌, आदित्य मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!