Breaking News in Primes

पीएम साइकिल रैली 2026 का धामनोद नगर में भव्य स्वागत **

0 113

लोकेशन धामनोद

 

*पीएम साइकिल रैली 2026 का धामनोद नगर में भव्य स्वागत **

 

 

धामनोद।एनसीसी पीएम रैली 2026 के अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो कि दिनांक 24 दिसम्बर 2025 को महाराष्ट्र के पुणे से प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में संपन्न होगी। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को फ्लैग इन करेंगे ।

यह रैली 29 दिसम्बर को सेंधवा से धामनोद पहुंची।

साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अमरावती के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सचिन गवली, कर्नल विजय एवं अन्य सहयोगी स्टाफ सहित 12 एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे इस रैली का मुख्य उद्धेश्य

महान मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम से प्रेरित है, जिन्होंने पुणे से दिल्ली तक विजय अभियान का नेतृत्व किया और मुगलों, पुर्तगालियों और निज़ामों के खिलाफ 41 युद्ध जीते। यह 1680 किलोमीटर का अभियान उनके ऐतिहासिक मार्ग का अनुकरण कर रहा है।

इस अभियान ने मुगल साम्राज्य की नींव हिला दी और मराठा राज्य के नियंत्रण को मालवा और बुंदेलखंड तक विस्तारित किया था । रैली का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के एडीजी मेजर जनरल जे पी सिंह की ओर से 9 म प्र बटालियन, एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल एम के तिवारी द्वारा किया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय धामनोद के प्राचार्य डॉ वीणा बरडे, एनसीसी अधिकारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह डावर सहित एनसीसी कैडेट्स और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा

नगर में सोमवार शाम 5 बजे निजी होटल में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमे रैली के एनसीसी कैडेट्स शासकीय महाविद्यालय धामनोद के एनसीसी कैडेट्स द्वारा पेशवा बाजीराव पेशवा की मालवा की ऐतिहासिक जीत पर आधारित की युद्ध नीतियों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया ।

रैली का उत्साह बढ़ाने के लिये धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!