शहीद अनिल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 9 की तैयारी बैठक संपन्न।
17 जनवरी 2026 से खेला जाएगा राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, 6 संभाग की टीमें लेगी भाग। 25 जनवरी को होगा समापन।
शहीद अनिल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 9 की तैयारी बैठक संपन्न।
17 जनवरी 2026 से खेला जाएगा राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट, 6 संभाग की टीमें लेगी भाग। 25 जनवरी को होगा समापन।
सीधी/मझौली:सीधी जिले के मझौली उपखंड क्षेत्र अंतर्गत शहीद अनिल सिंह स्टेडियम मझौली कॉलेज के पास
विगत कई वर्षों से शहीद अनिल सिंह की स्मृति में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -09 की तैयारी बैठक विगत 28 दिसंबर 2025 को कमेटी के सदस्यों,क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व क्रिकेट प्रेमियों के बीच संपन्न हुई। जहां पर क्रिकेट आयोजन संबंधी विषयों पर चर्चा की गई सभी का अभिमत एवं सुझाव सुन- समझ समंजस एवं सहमत पर खेल संचालन के संबंध में निर्णय लिया गया है।
खेले जा रहे राज्यस्तरीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 17 जनवरी 2026 को किया जाएगा फाइनल मैच 25 जनवरी 2026 को खेला जाकर भव्य समापन किया जाएगा। इस मैच में छः संभागीय टीम भाग ले रही हैं।
जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 90 हजार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 45 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा, वही मैन ऑफ द सीरीज वाले खिलाड़ी को 11 हजार, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच वाले खिलाड़ी को 11 सौ रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
*बैठक में प्रमुख रूप से ए रहे उपस्थित*
बैठक में कमेटी सदस्यों के साथ प्रमुख रूप से नागेन्द्र सिंह (कन्हाई), बृजेश परोहा, पूर्व नगर परिषद मझौली अध्यक्ष लवकेश सिंह, डांगा सरपंच एंड. अखिलेश जायसवाल, संजय तोमर, दिलीप गुप्ता, शरद सिंह (पिंटू), ध्रुव सिंह (पिंटू)
अजय सिंह (छोटू), डाक्टर प्रवेश गुप्ता, अनुपम चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार सिंह (राजा), मिनेंद्र बहेलिया, प्रदीप सिंह (काकू), देवेंद्र सिंह, धीरज सिंह (धीरू) अतुल सिंह, कार्तिकेय सिंह, रवि सिंह,नीलेश पनिका, राजेश गुप्ता, शिवराज रावत, सहित क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी, शुभचिंतक, सहयोगी, मीडिया के लोग शामिल रहे।