Breaking News in Primes

सिंधौड़ा प्रीमियर लीग (SPL) का भव्य फाइनल, किंग इलेवन नजीराबाद बना चैंपियन 

0 4

सिंधौड़ा। नजीराबाद

राहुल गोस्वामी

 

सिंधौड़ा प्रीमियर लीग (SPL) का भव्य फाइनल, किंग इलेवन नजीराबाद बना चैंपियन 

क्षेत्र की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता सिंधौड़ा प्रीमियर लीग (SPL) का फाइनल मुकाबला आज सिंधौड़ा के खेल मैदान पर पूरे उत्साह, रोमांच और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच किंग इलेवन नजीराबाद एवं रतलाम ज्वेलर्स के बीच खेला गया, जिसमें किंग इलेवन नजीराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज कर SPL का खिताब अपने नाम किया।

मैच की शुरुआत टॉस के साथ हुई, जिसमें दोनों टीमों ने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। किंग इलेवन नजीराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तेज रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। निर्धारित ओवरों में टीम ने प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर 142 का लक्ष्य खड़ा किया।

142 का लक्ष्य पीछा करने उतरी रतलाम ज्वेलर्स की टीम ने भी संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन किंग इलेवन नजीराबाद के अनुशासित गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। आखिरी ओवरों में दबाव बढ़ने के साथ ही रतलाम ज्वेलर्स लक्ष्य से चूक गई और मुकाबला किंग इलेवन नजीराबाद ने 26 रनों से जीत लिया।

🏆 पुरस्कार वितरण समारोह

फाइनल मुकाबले के बाद मैदान पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

🥇 प्रथम पुरस्कार: ₹71,000 — किंग इलेवन नजीराबाद

🥈 द्वितीय पुरस्कार: ₹51,000 — रतलाम ज्वेलर्स

🥉 तृतीय पुरस्कार: ₹25,000-आदित्य इलेवन नजीराबाद


ट्रॉफी उठाते समय किंग इलेवन नजीराबाद के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से विजेता टीम का उत्साह बढ़ाया।

👥 भारी संख्या में पहुंचे दर्शक

फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सिंधौड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर पहुंचे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना, अनुशासन और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिली।

आयोजन की सराहना

आयोजक समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी टीमों, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!