Breaking News in Primes

छुही में सरपंच पद के लिए 60 प्रतिशत के करीब हुआ शांतिपूर्ण मतदान।

0 6

छुही में सरपंच पद के लिए 60 प्रतिशत के करीब हुआ शांतिपूर्ण मतदान।

ईवीएम मशीन में कैद हुए तीन प्रत्याशियों की किस्मत,2 जनवरी 2026 को होगी मतगणना।

सीधी/ मझौली

ग्राम पंचायत छुही में सरपंच पद के लिए मतदान तीनों मतदान केंद्रों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों की सक्रियता के कारण शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। जहां तीन ईवीएम मशीन में तीन प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई है जिनके नसीब 2 जनवरी 2026 को तहसील कार्यालय मझौली में खुलेगा।

तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर मझौली दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान निर्धारित समय से सुबह 7 बजे चालू हो गया था जो दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया। कुल 2151 मतदाताओं में जिनमें 1100 पुरुष एवं 1051 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के दौरान कुल 1273 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 590 पुरुष एवं 683 महिला मतदाता रहे। जहां लगभग 60 प्रतिशत के करीब मतदान किया गया।

 


मतगणना 2 जनवरी 2026 को तहसील कार्यालय मझौली में संपन्न कराई जाएगी। मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!