किरंदुल मुख्य बाजार होगा व्यवस्थित, चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर एनएमडीसी सिविल प्रमुख का दौरा”
किरंदुल: नगर के एकमात्र साप्ताहिक बाजार के विस्तार, सुव्यवस्थित संचालन एवं मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर किरंदुल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन से की गई मांग पर सकारात्मक पहल देखने को मिली है। इसी क्रम में एनएमडीसी के सिविल प्रमुख एस.के. पांडे एवं महेश सम्बेटा ने आज किरंदुल मुख्य बाजार का विस्तृत निरीक्षण किया। विदित हो कि किरंदुल का साप्ताहिक बाजार न केवल नगरवासियों बल्कि आसपास के दूरस्थ आदिवासी अंचलों से आने वाले ग्रामीण व्यापारियों और किसानों के लिए आजीविका का प्रमुख साधन है। बाजार में बढ़ती भीड़, सीमित स्थान के कारण व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इन समस्याओं को लेकर पूर्व में किरंदुल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात कर बाजार में आने वाले आदिवासी ग्रामीण व्यापारियों के लिए सुरक्षित एवं स्थायी शेड/किओस्क निर्माण, सब्जी विक्रेताओं एवं अन्य फुटकर व्यापारियों के लिए व्यवस्थित स्थल आवंटन, तथा बाजार के समग्र विकास एवं विस्तार की मांग रखी थी।
चेंबर की इसी मांग पर संज्ञान लेते हुए एनएमडीसी सिविल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाजार क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बाजार में व्याप्त अव्यवस्था, यातायात बाधा, अस्थायी दुकानों की समस्या, बारिश एवं धूप से व्यापारियों को होने वाली परेशानी सहित अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों की जानकारी दी। इस अवसर पर किरंदुल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम सोनी, सचिव राज प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय सोनी, सुषमा साहू, सहसचिव शेखर दत्ता, कोषाध्यक्ष विशाल जैन सहित चेंबर के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में बाजार के सुव्यवस्थित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। निरीक्षण उपरांत एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि बाजार विस्तार एवं व्यवस्था से संबंधित प्रस्तावों पर शीघ्र ही उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए बाजार के विकास हेतु ठोस निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में बाजार को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने के लिए प्रबंधन हरसंभव प्रयास करेगा।स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही किरंदुल का साप्ताहिक बाजार आधुनिक सुविधाओं के साथ सुव्यवस्थित स्वरूप में नजर आएगा, जिससे व्यापार के साथ-साथ आम जनता को भी राहत मिलेगी।