लोकेशन = दतिया
दिनांक = 29/12/2025
रिपोर्टर = आशीष मिश्रा
दतिया। सर्व हिंदू समाज द्वारा आज 29 दिसंबर 2025 सोमवार को भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह में हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग ने सहभागिता की। माताएं एवं बहने भी काफी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुई। चल समारोह रिंग रोड भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर राजगढ़ चौराहा, मुड़ियन का कुआं टाउन हॉल किला चौक तिगलिया होते हुए भैरव मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान स्थानीय किला चौक पर समस्त हिंदू समाज द्वारा भारत माता की आरती का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी दिनों में होने वाले हिंदू सम्मेलन कार्यक्रमों को लेकर किया गया। समस्त हिंदू समाज द्वारा पूरे भारत देश में अलग-अलग दिनांकों पर हिंदू सम्मेलन कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में दतिया नगर में सात हिंदू सम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। सबसे पहला हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम लाला का ताल, ठंडी सड़क क्षेत्र का 4 जनवरी 2026 को कान्हा गार्डन में आयोजित होगा। दूसरा हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, झांसी रोड, दिनारा रोड क्षेत्र का 10 जनवरी शुभारंभ गार्डन में आयोजित होगा।
बुंदेला कॉलोनी रामनगर कॉलोनी एवं सिद्धार्थ कॉलोनी इस क्षेत्र का कार्यक्रम रतन वाटिका में, पकौड़िया महादेव काले महादेव मुड़ियन का कुआं मातन का पहरा भटियारा मोहल्ला दारूगर की पुलिया इस क्षेत्र का कार्यक्रम रामजी वाटिका में, दातरे की नरिया छोटा बाजार क्षेत्र का कार्यक्रम ज्योति मंदिर में 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। इसके अलावा चुनगर फाटक नजयाई आनंद टॉकीज रिछरा फाटक सेवड़ा चुंगी भदोरिया की खिड़की इस क्षेत्र का कार्यक्रम सरस्वती विद्यालय भरतगढ़ एवं पवैया का बाग उनाव रोड क्षेत्र का कार्यक्रम दक्ष प्रजापति मंदिर में 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगा।