लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज। हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता, कहहि सुनहि बहुविधि सब संता
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सनातन सेवा समिति द्वारा श्री संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक सप्त दिवसीय श्री राम कथा जनपद पंचायत ब्लैक ग्राउंड मैं होगी ।जिसकी कलश यात्रा एवं भव्य शोभा यात्रा
श्री राम जानकी मंदिर से, आज 12 बजे से निकाली गई श्री राम नाम का अमृत रस नगर में घुलकर नगर का वातावरण भक्ति मय करेगा। वहीं प्रतिदिन कथा समय 1बजे से 5 बजे तक का रहेगा। वहीं आज नगर के प्राचीन मंदिर श्री रामजानकी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर। कथा स्थल जनपद पंचायत परिसर पहुंची। जहां मां पीतांबरा पीठ झांसी से पधारी कथा वाचक सुश्री राधिका चतुर्वेदी के मधुर स्वर से संगीतमय श्रीराम कथा का श्रोताओं को रस पान कराएंगी