लोकेशन //खलघाट धार
रिपोर्टर//चेतन शर्मा खलघाट
*घर के सामने से निजी मोटरसाइकल चोरी*
खलघाट /// पुराने ए, बी,रोड स्थित मकान के सामने से बुधवार गुरुवार की रात अज्ञात चोर मोटरसाइकल चुराकर ले गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी दिग्विजय पिता प्रीतमसिंह सोलंकी ने बताया कि बुधवार की शाम को7.30बजे मैने अपनी गाड़ी होंडा शाइन क्रमांक mp09 nv 3416 को अपने घर सामने लॉक कर खड़ी की थी ।सुबह जब बाहर जाने के लिए गाड़ी देखी तो घर पर नहीं पाई गई। आसपास तलाश ओर पुछने के बाद कोई पता नहीं लगने के बाद ।धामनोद थाने पर सूचना दी गई।