लोकेशन – धामनोद
विधायक के आश्वासन से 12 दिन बाद खत्म हुआ पार्षद का धरना
धामनोद नगर में विगत 12 दिनों से चल पुरानी नगर परिषद के पास पार्षद का धरना आखिरकार विधायक के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। पार्षद जितेन फौजी (सेवानिवृत्त आर्मी मैन) द्वारा नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज होकर लगातार धरना दिया जा रहा था।
पार्षद जितेन फौजी का आरोप था कि नगर परिषद की सीएमओ सीमा माया मंडलोई न तो स्वयं कोई विकास कार्य कर रही हैं और न ही जनप्रतिनिधियों को काम करने दे रही हैं। पार्षद का कहना था कि जनता की समस्याओं को बार-बार उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसी मांग को लेकर वे पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे।
आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को पार्षद द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। इसकी सूचना जैसे ही क्षेत्रीय विधायक को मिली, वे तत्काल धरना स्थल पर पहुंचे और पार्षद जितेन फौजी से चर्चा की। विधायक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्षद को 8 दिनों के भीतर सीएमओ के ट्रांसफर की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
विधायक के स्पष्ट और भरोसेमंद आश्वासन के बाद पार्षद जितेन फौजी ने धरना समाप्त करने की सहमति दी। विधायक द्वारा पार्षद को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया गया। इस अवसर पर पार्षद ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता के हित में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।